एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें
दोस्तों इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा किस तरीके से आपका एटीएम खो जाता है और उसके बाद आपको
क्या काम करना है वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों के पास बैंक का शोभित कार्ड यानी कि एटीएम होता है
अगर आपके पास भी किसी बैंक का एटीएम कार्ड है या डेबिट कार्ड है तो बहुत अच्छी बात है कार्ड से पैसे
निकालने में आपको आसानी तो होती है लेकिन उसकी सुरक्षा करना भी आपकी ही जिम्मेदारी होती है
अगर आपका एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड खो गया है अथवा चोरी हो गया है या फिर कहीं गिर गया है तो आपको
क्या करना चाहिए जिससे आप बहुत बड़े धागली फ्रॉड से बच सकते हैं तो आपको क्या करना चाहिए आइए हम
लोग इस पोस्ट में जानते हैं एटीएम कार्ड खो जाने पर आपको यह काम करना चाहिए दोस्तों चाहे ₹1 हो चाहे
10000 हो चाहे एक लाख हो चाहे एक रुपया क्यूट हो आपकी बैंक अकाउंट में पैसे जमा है और
आपका बैंक एटीएम या डेबिट कार्ड खो गया है तो हम सभी को कहीं न कहीं दुख तो पहुंचता ही है हालांकि वह एटीएम कार्ड
फिर से बैंक से बन जाता है लेकिन बैंक एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर आपको सबसे पहले अपने
बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होता है दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि आपके एटीएम कार्ड के साथ-
साथ आपका मोबाइल भी गुम हो जाता है फिर वहां पर आपको क्या करना चाहिए बैंक हेल्पलाइन नंबर पर
कॉल करके आपको अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने को कहना है
अगर आपका मोबाइल भी खो जाता है तो अपने दोस्त या किसी से इंटरनेट के माध्यम से उस बैंक का लाइन नंबर जल्दी से जल्दी प्राप्त करना चाहिए क्यों
काट को ब्लॉक करना सबसे महत्वपूर्ण काम होता है ताकि आपके खाते में आपके बैंक खाते में आपके एटीएम के में
जितने भी पैसे पड़े हैं वह सुरक्षित रह सके आपका एटीएम खो गया है और किसी के हाथ लग गया है तो वह
आपका ही t&m पिन नंबर फॉरगेट करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकता है अथवा दूसरी स्थिति में
यदि आपके पिन नंबर को जानने के बाद किसी ने आपका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया है तब भी
आपके बैंक अकाउंट से पैसे बड़े आसानी से निकल सकता है बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर वहां पर बैठे प्रतिनिधि
से बात करते वक्त अपनी समस्या बताएं हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते समय आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स
अपने साथ रखने होंगे जैसे कि नंबरी नंबर दो बैंक खाता खुलवा के समय दिए गए डाक्यूमेंट्स जैसे कि आधार
कार्ड तीन पैन कार्ड 4 अप्रैल टीएम कार्ड का पिन नंबर ज्यादातर लोगों को एटीएम कार्ड खो जाने पर हेल्पलाइन
पर कैसे बात करें पता नहीं होता है ज्यादातर लोग डरते हैं अली बैंक वाली क्या बोलेंगे आपका बैंक एटीएम कार्ड
खो गया है थोड़ा चोरी हो गया है अथवा कहीं गिर गया है और आप बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके
एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराना चाहते हैं तो आपको बैंक प्रतिनिधि से इस तरीके से बात करनी है सबसे पहले
हेल्पलाइन नंबर पर बैठे प्रतिनिधि से आपके एटीएम कार्ड खो जाने की सूचना देनी है अथवा आईवीआरएस के
माध्यम से आपको ऑप्शन चूज करने का ऑप्शन आता है
जैसे कि अगर आपका कार्ड खो गया है तू एक दबाएं अगर आप अपने कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो दो दबाए इस तरीके से आवाज आपको आएगी नंबर दो के
बाद हेल्प लाइन प्रतिनिधि से आपके एटीएम को ब्लॉक करने को कहना आपको आईवीआरएस पर ऑप्शन यूज
करना है ऑप्शन चुनना है कल्पना 3 एटीएम कार्ड दे दी आपके बैंक का अकाउंट एटीएम पिन की जानकारी
मांगेगा इसके जरिए आप एटीएम कार्ड ब्लॉक सकते हैं चार हेल्पलाइन प्रतिनिधि आपकी आपके खाते की कुछ
और जानकारी भी पूछ सकता है इसीलिए आपको अपनी बैंक पासबुक अपने साथ रखना है जैसे कि आपने
पिछली बार कितने रुपए निकाले थे अब जमा किए थे आपका डेट ऑफ बर्थ आपका जन्म तिथि या आप का पैन
नंबर क्योंकि बैंक किसी भी का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड किसी के कहने पर ब्लॉक नहीं कर सकता है बैंक की
आपकी इस जानकारी को वेरीफाई करवाना होता है फिर उसके बाद आपकी टी एम कार्ड को तत्काल ब्लॉक कर
दिया जाता है उसे ₹1 की लेनदेन कोई नहीं कर सकता है अब हम लोग बात करेंगे कुछ महत्वपूर्ण पहलू के बारे में
एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी होने पर आपको यह भी जरूरी काम करना चाहिए अगर आपका एटीएम कार्ड
खो गया है अथवा चोरी हो गया है और आपने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी भी दी है फिर भी
आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं हुआ है तो आपको सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड की चोरी
होने की जानकारी देनी है वहां आप f.i.r. के माध्यम से भी दे सकते हैं अथवा ऑनलाइन एनसीआरबी कर सकते
हैं आपका बैंक अकाउंट भी बैंक में हो वहां पर जाकर संबंधित विभाग को अपने बैंक एटीएम चोरी होने की
सूचना देनी होगी बैंक का एटीएम कार्ड से संबंधित विभाग आपसे एप्लीकेशन लिखने को कहेगा आप वहां बैठे
प्रतिनिधियों में से किसी से बीएफ इनके बारे में पूछ सकते हैं किशन कैसे लिखा जाए वहां पर आपकी पूरी मदद
की जाएगी कार्ड चोरी हो जाने का एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको वहां पर अन्य जानकारी जैसे आपका बैंक
अकाउंट नंबर अथवा आपका बैंक आधार कार्ड जो भी आप दिए हैं खाता खुलवा के समय की फोटो कॉपी इत्यादि
की जानकारी भी मांगी जा सकती है इसके बाद आपका बैंक एटीएम तत्काल ब्लॉक हो जाएगा
अब हम लोग बात करते हैं बैंक हेल्पलाइन नंबर कैसे पता करें ज्यादातर लोगों को समस्या होती है कि सर आपने जो बताया है
पोस्ट मिस लिस्ट में वह सब तो ठीक है लेकिन अगर हमें बैंक का हेल्पलाइन नंबर ना मिल पाए तो हम कहां से
पता करेंगे अगर आपका बैंक एटीएम खो गया है अथवा अन्य जानकारी के लिए आप अपनी बैंक का हेल्पलाइन
नंबर पता करना चाहते हैं तो आपको कुछ बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो मैं आपको बता रहे हैं गूगल
में जाकर अपनी बैंक का नाम टाइप करके हेल्पलाइन लिखे जैसे कि एसबीआई हेल्पलाइन नंबर बी हेल्पलाइन
नंबर बैंक ऑफ बड़ौदा हेल्पलाइन नंबर इसके बाद
आपके सामने संबंधित बैंक का हेल्पलाइन नंबर दिखाई दे इस
हेल्पलाइन नंबर से आप एटीएम कार्ड खो जाने अथवा अन्य कोई जानकारी के लिए कॉल कर सकते हैं चार
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद आपसे आपकी संबंधित समस्या का विकल्प दर्ज करना होगा इस प्रकार
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो आप उसे ब्लॉक करवा सकते हैं पैसा आपका हूं या हमारा हूं पैसे की बड़ी
वैल्यू और इज्जत होती है कहते हैं ना कि सबसे बड़ा रुपैया अगर आपका पैसा आपके पास सुरक्षित है तो सोने पर
सुहागा से कम नहीं है आने वाले समय में ज्यादातर लोग पैसे हड़प लेने पैसे का फ्रॉड हो जाने एटीएम कार्ड चोरी
हो जाने या गिर जाने पर उसे पैसे निकल जाने या आपके फोन पर कॉल आएगा सिर्फ ओटीपी पूछेंगे कि सर
आपको की वैक्सीन लगी है कि नहीं बूस्टर डोज लगाने के लिए आपको यह करना है इस पर भी आपका कोई
अपना ओटीपी किसी को भी शेयर ना करें क्योंकि एक सिंगल ओटीपी बताने से आपके खाते से आपके सारे पैसे
सकते हैं दोस्तों स्पोर्ट्स पोस्ट के माध्यम से इस लेख के माध्यम से मैं आप लोगों को जागरूक करना चाहता हूं कि
अगर आप लोगों का एटीएम कार्ड खो जाता है या बैंक पासबुक हो जाता है तो आपको क्या करना चाहिए अगर
आपकी पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट सच में आप जरूर कमेंट कीजिए धन्यवाद दोस्तों