एजुकेशन

BAR Code क्या होता है, QR code क्या होता है,यह काम कैसे करता है ?

दोस्तों इस कंप्यूटर साइंस और आई टी की दुनिया में सब कुछ बदल गया है। हम जब कभी मॉल, शॉप या फिर दुकान पर जाते हैं तो दुकानदार कुछ ही सेकण्ड्स में हमारे समान की बिलिंग कर देता है। हम सभी देख कर हैरान हो जाते हैं। लेकिन हमारा समय भी बचता है और बहुत खुश भी होते हैं।

BAR CODE क्या होता है ?

बार कोड एक टेक्नोलॉजी है जिसमे डाटा को एन्क्रिप्ट करके स्टोर कर सकते हैं। और ये टेक्नोलॉजी पहली बार 1948 में पहली बार बनाया गया था। इसमें सिर्फ नंबर (numeric) ही स्टोर कर सकते हैं। मगर अब हम नंबर के साथ वर्ड भी स्टोर कर सकते है जब आप बार कोड स्कैनर से स्कैन करते हैं तो आपको उस सामान की जानकारी मिल जाती है। जो उस बार कोड मे डाली जाती है|

अगर आप खुद का एक बार कोड बना सकते हैं। या बनाना चा रहे है तो आप बार कोड मेकर वेपसीट का इस्तेमाल कर के एस कर सकते है या स्टोर से कोई आइटम खरीदते हैं। तो आपको अलग-अलग नंबरों के साथ पतली, काली रेखाओं के साथ एक लेबल दिखाई देगा। यह लेबल तब कैशियर द्वारा एक बार कोड सकेन मशीन की मदद से स्कैन किया जाता है। और आइटम का विवरण और मूल्य आटोमेटिकली स्क्रिन पर आते हैं। और एस उस सॉफ्टवेर मे होता है जिसमे समान का बिल निकलता है इसी को बारकोड कहा जाता है, और इसका उपयोग उन छोटी काली रेखाओं की चौड़ाई के आधार पर डेटा और इनफार्मेशन को पढ़ने के लिए किया जाता है।

दो सामान्य प्रकार के बारकोड हैं: 1-dimensional (1D) और 2-dimensional (2D)।

हम बात करते है 1D बारकोड्स टेक्‍स्‍ट की स्‍टोर करने के लिए उपयोग की जाने वाली लाइनों की श्रृंखला है, प्रोडक्‍ट पैकेजिंग पर उपयोग किए जाने वाले उन सभी समान या universal product codes (UPCs) के टॉप पर दिखाई देते हैं। U.S. पोस्टल के माध्यम से पैकेजों की मदद करने के लिए, साथ ही समान के पीछे आईएसबीएन संख्याओं में लिखा होता है|

अब हम बात कारेगे अपने 2D बारकोड अधिक जटिल और इसमें केवल टेक्‍स्‍ट की तुलना में अधिक इनफार्मेशन हो सकती है, जैसे कि कीमत या मात्रा और यहां तक ​​कि एक इमेज भी। आ सकती है अगर उस बार कोड मे अपडेट होतो आए गा उस कारण से, linear barcode scanners उन्हें नहीं पढ़ सकते हैं। स्मार्टफ़ोन और अन्य इमेज स्कैनर पढ़ने सक्षम हैं। और एस करने के लिए फोन मे अप्प्स डालने होंगे|

BAR CODE का उपयोग

बारकोड को सेल्‍स ट्रांजेक्शन्स की स्‍पीड में सुधार करने के लिए डेवलप किया गया था, लेकिन बिज़नेसेस के लिए अन्य संभावित लाभ हैं, जिनमें शामिल हैं:

1) गति की बात करे तो
एक बारकोड लेबल को उसी समय में स्कैन किया जा सकता है, जिसमें कर्मचारी को दो की स्ट्रोक बनाने के लिए समय लगता है। और काम को आसान बन देता है

2) बेहतर सटीकता की बात करे तो
डेटा को प्रोसेस करने के लिए बारकोड पर निर्भर होना एंटर किए गए डेटा पर भरोसा करने की तुलना में कहीं अधिक सटीक है। और ये भी देखा जाता है की बारकोड सकेन किस पर कर रहे है|

3) डेटा तुरंत उपलब्ध होता है की बात करे तो
प्रोसेसिंग स्‍पीड के कारण, ही आज बार कोड की डिमांड है और रियल टाइम में इन्वेंट्री लेवल या बिक्री के बारे में इनफार्मेशन उपलब्ध है। जल्दी दे देता है

4) कार्यान्वयन में आसानी की बात करे तो
बारकोड स्कैनर ऑपरेटर 15 मिनट से कम समय में डिवाइस का उपयोग करना सीखते हैं, और साथ ही बार कोड लेबल हजारों मे उपलब्ध डिवाइसेस द्वारा पढ़े जाते हैं। अपना टाइम सेव कर ने के लिए|

5) बेहतर इन्वेंट्री कंट्रोल की बात करे तो
इन्वेंट्री को स्कैन करने में सक्षम होने के कारण बहुत अधिक सटीक होता है, साथ ही इन्वेंट्री टर्न की बेहतर भी होती है। कंपनियां कम इन्वेंट्री रख सकती हैं जब उन्हें पता होता है कि उन्हें कितनी जल्दी इसकी आवश्यकता होगी। ताकि कंपनियां काम टाइम मे आपने प्रोडक्ट काम टाइम मे तैयार कर ले|

6) लागत प्रभा’वशीलता की बात करे तो
बारकोड सिस्टम अक्सर 6 10 महीनों में अपने निवेश को रिकवर कर लेता हैं और विभिन्न प्रकार के डेटा एप्लीकेशन में काफी अच्छे से काम करता है बारकोड सिस्टम समय बचाते हैं और एरर को रोकते हैं। जिस से बिलिंग हो या डट अपडेट कर ने हो|

QR CODE क्या होता है ?

अगर हम आप से पूछे की QR Code को Hindi क्या बोल ते है तो हम आपको बात दे की Quick Respons रिड करने के लिए डिजाइन किया है और अगर QR को डिकोड करे कोड रिडर के द्वारा पढ़ा जा सकता है। जिस मे QR को समझ न आसान है अपने फोन से क्यूआर कोड रिड करने के लिए QR Code Reader ऐप इंस्‍टॉल करना होगा। इसके लिए आज कल स्मार्ट फोन मे काफी ओएस और वेपसीट जैसे प्लेटफार्मों के लिए काफी एप्लिकेशन है|

QR कोड जैसा मेने आपको बताया था दो डायमेंशनल बारकोड होते है, जिन्‍हे QR कोड रिडर या स्‍मार्टफोन से रिड किया जाता है। क्यूआर कोड ब्‍लैक और वाइट पैटर्न के छोटे स्क्वेर होते है। इन्‍हे आप कई जगह पर देख सकते है, जैसे कि प्रॉडक्‍ट, मैगज़ीन और न्‍युजपेपर। क्यूआर कोड को विशिष्‍ट प्रकार कि जानकारी को सांकेतिक शब्दों में बदने के लिए प्रयोग किया जाता है।

QR कोड को टेक्‍स्‍ट, वेबसाइट, ईमेल, फोन नंबर और लिंक किया जाता है।ये डीटेल मिल जायेगा जब आप किसी प्रॉडक्‍ट पर छपे इस QR कोड को स्कैन करते है, तब आप सीधे इन साइट पर जा सकते है, जहाँ पर उस प्रॉडक्‍ट के बारें में अधिक जानकारी ले सकते है

QR कोड का उपयोग

आज QR कोड काफी तरह के उपलब्‍ध है। वैसे तो QR कोड के प्रकार उसकी साइज और उसे स्‍कैन करने पर क्‍या जानकारी मिलती है उस पर निर्भर है इन दोनों के पर किए जाते है।

किसी क्यूआर कोड को स्‍कैन करने के बाद क्‍या ओपन होगा इसके आधार पर निम्‍न प्रकार है –

1) URL: अगर इस QR कोड को स्‍कैन करने के बाद, आप सीधे उस वेबसाइट पर एड्रेस करते है तो उसे QR की सारी जानकारी मिल जाएगी|

2) Business card: इन बिजनेस QR कोड को स्‍कैन करने के बाद, अगर आपको डिटेल्‍स जैसे के नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ई-मेल आदि स्‍मार्टफोन में सेव हो जाते है। तो ये एक Business card QR मे सामील हो जाते है

3) SMS: इसमें QR अपने स्मार्ट फोन के नंबर सेव होता है। इस को स्कैनिंग के बाद आपको एक एसएमएस भेजना है उसका नंबर और कंटेंट अपने आप ऑटोमेटिक आ जाते है, आपको केवल इस बात की पुष्टि करता है की उसे जिस ने भेज है वह सही है इस तरह का काम करता है

4) Geo Location: इस QR कोड में किसी की भी लाइव लोकेशन अपने एप और’सॉफ्टवेर मे देख सकते है वेसे तो इसका इस्तेमाल काम होता है मगर मेने आप को इसलिए बात दिया ताकि आपको हर जानकारी होनी जरूरी है

5) Download Mobile Application: इस QR कोड को स्‍कैन करने के बाद आप सीधे ऐप डाउनलोड के एड्रेस पर जाते है। और QR की तरह आपको भी जानकारी मिल जाए गई जेसे बाकी QR करते आ रहे है

6) Get A Coupon: इस कूपन QR कोड को स्कैन करने पर, मोबाइल में कूपन लैंडिंग पेज पर आपको मिल जायेगा इन कर के लिए Paytam और pay करने वाले अप्प्स है जिस मे इन QR को इस्तेमाल कर सकते है|

7) Social Network: सोशल नेटवर्किंग के लिए भी क्यूआर कोड को इस्‍तेमाल किया जाता है। जैसे फेसबुक पेज के क्यूआर कोड को स्‍कैन करने के बाद आप सीधे फेसबुक पेज पर जाते है।

अगर आप खुद के लिए बार कोड डिज़ाइन करना चाहते हो तो :-

QR Code Generator : https://goo.gl/VnXmr7

ऊपर लिंक पे क्लिक करके आप बेहतरीन बार कोड और QR कोड जेनेरेट कर सकते हो।

One thought on “BAR Code क्या होता है, QR code क्या होता है,यह काम कैसे करता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्वगंधा चाय के फायदे: रात को अश्वगंधा चाय पीने से कई फायदे होते हैं आराम महसूस करने का मतलब 8 घंटे की नींद लेने से कहीं अधिक है यह खाने योग्य गोंद आपकी हड्डियों को मजबूत रखता है, हृदय को स्वस्थ रखता है, ऊर्जा बढ़ाता है Upcoming movie Dhoom 4 soon Ranbir-Alia: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने पहली बार दिखाया बेटी राहा का चेहरा