तो आखिर आ ही गई क्रोना वायरस की चौथी लहर चीन में कहर बनकर टूटा Omicron BA.2 जानिए क्या है लक्षण
Covid 4th wave variant: चाइना से हुए शुरुआत क्रोना वायरस की चौथी लहर में फिर से एक बार और साइना को चपेट लिया है इस बार 5200 एक मामले सामने आए कोरोनावायरस को हल्के में लेने वाले लोग फिर से सतर्क हो जाएं क्योंकि यह बल्ला अभी टेली नहीं है
क्रोना वायरस चौथी लहर
क्रोना वायरस ने एक बार फिर से अपनी चौथी लहर ला करके दोबारा से चाइना में तबाही मचाना शुरू कर दिया है इस बार 5200 अधिक नए मामले सामने आए हैं क्रोना वायरस को हल्के में लेने वाले लोग एक बार फिर सतर्क
हो जाएं हो सकता है चौथा लहर आपके लिए खतरनाक साबित हो और इस बार करो ना वायरस अपने नए नाम और नई ताकत के साथ आया है चीन में हाहाकार मचाने वाला कोई और नहीं बल्कि ओमीक्रोन का सबवेरिएंट ओमीक्रोन बीए.2 (Omicron BA.2) है, जिसे स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) के नाम से भी जाना जाता है।
बताया जा रहा है कि नए मामलों के साथ ही डेथ रेट काफी ज्यादा बढ़ गई है जिस कारण से कहीं जगह पर फिर से एक बार और लॉकडाउन लगाया जा सकता है और कहीं जगह तो लगभग लगा भी दिया गया है क्योंकि आने वाली इस बीमारी में लोगों की मृत्यु जरा सामने आ रही है इसलिए लोग डर करके अपने घर ही रह करके लॉक डाउन की गुहार लगा रहे देखा जाए तो मामला इतना गंभीर नहीं है और ना ही इतने के सामने आए हैं मगर जो केस आए हैं उनमें से डेथ रेट काफी ज्यादा है तो इसीलिए इस बीमारी से बचने के लिए काफी लोग लोग डाउन लगाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं
वहीं अगर हम बात करें और देशों की तो बाकी देशों में काफी लंबे समय से कोई भी के सामने नहीं आया है यानी कि आप उस देश को बिल्कुल जीरो को फ्री कह सकते हैं जा पर लंबे समय तक कभी भी कोई भी केस नहीं आया है और कुछ देर तो ऐसे भी हैं जहां पर 2 सालों से कोई भी केस नहीं
तो आइए जानते हैं कोरोनावायरस के इस चौथी लहर के बारे में
यूके हेल्थ एजेंसी (UKHSA) के अनुसार, स्टील्थ ओमीक्रोन को बीए.2 के रूप में भी जाना जाता है। यह ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है। अध्ययनों से पता चलता है कि मूल ओमीक्रोन की तुलना में 1.5 गुना अधिक संक्रामक है।
जिस तरीके से करो ना वायरस ने अपनी पहली दूसरी तीसरी लहर को सामने लाया था उसी तरीके से चौथे लहर की भी पूरी तरीके से संभावना बनी हुई थी और उसी तरीके से यह छोटी लहर में फिर वापस आ गया
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने अभी तक BA.2 को ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ नहीं माना है. हालांकि संगठन इसके प्रसार पर निगरानी बनाए हुए है। BA.2 कई देशों में मूल ओमीक्रोन स्ट्रेन को बदलने लगा है।
इस चौथे लहर के कोरोना वायरस में सिम्टम्स कुछ इस प्रकार से है
- बुखार
- अत्यधिक थकान
- खांसी
- गले में खराश
- सिरदर्द
- मांसपेशियों की थकान
- हृदय गति बढ़ना
वहीं अगर हम बात करें तो यह पूरी तरीके से पेट पर हावी हो रहा है आंतों को सुखा देना पेट में जलन खुजली दर्द और यहां तक की पेट में सूजन तक भी हो रही है
इस तरह की उपडेट के लिए साइट पर बने रहे