Agneepath Agneeveer : लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस को फूंका, यात्रियों के मोबाइल छिने पर प्लेटफॉर्म पर तोड़फोड़ हुई
Agneepath Agneeveer सेना में ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में शुक्रवार को भी अभ्यर्थियों ने बिहार के कई जिलों में बवाल किया। प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा ट्रेनों को निशाना बनाया। लखीसराय में डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस में उग्र युवाओं ने आग लगा दी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 11 बोगियां आग की चपेट में आ चुकी हैं। इस दौरान स्टेशन पर भी जमकर तोड़फोड़ किया। लखीसराय-जमालपुर रूट पर रेल परिचालन बंद है।
इसके अलावा सुपौल में भी पैसेंजर ट्रेन में आग लगाने की खबर है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ही लगभग एक हजार प्रदर्सनकारी सलखीसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान विक्रमशिला एक्सप्रेस से यात्रियों को उतारने के बाद बोगियों को आग के हवाले कर दिया। यात्रियों के मोबाइल को छीन कर तोड़ दिया। प्लेटफार्म पर लगे फूड स्टॉल, पीने के लिए लगे पानी का नलों को भी तोड़ दिया। बताया गया है कि इस दौरान आरपीएफ का केवल एक जवान स्टेशन पर मौजूद था। नगर थाने के पुलिस पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारियों के उग्र तेवर को देख मूक दर्शक बनी रही। बवाल काटने के बाद स्टेशन से बाहर निकले प्रदर्शनकारी
अभी भी रेलवे वालों की तरफ से नुकसान का पूरा जोरा सामने नहीं आया है और ना ही अभी किसी के खिलाफ कोई फायर हुई है इसके साथ ही जिन लोगों ने भी इस हादसे को अंजाम दिया है उन सभी पर जल्द ही कोई कार्यवाही होगी और इन सब नुकसान की भरपाई भी की जाएगी
This is the perfect blog for anybody who wants to find out about this topic. You know a whole lot its almost hard to argue with you (not that I actually would want toÖHaHa). You certainly put a fresh spin on a topic thats been written about for a long time. Excellent stuff, just wonderful!