IQ लेवल क्या होता है – अब पढ़ा हुआ कभी नहीं भूलोगे !
दोस्तों आज हम बात करेंगे की हर कोई व्ययक्ति बुद्धिमान क्यों नहीं होता है ? क्या बुद्धिमानी होने के लिए सिर्फ पढ़ने के बाद भी भूल जाता है, ऐसा क्यों होता है ? इसे जानते है IQ लेवल को कैसे बढ़ाएंगे ? subconciuos माइंड क्या होता है ? और केसे काम करता है तो दोस्तों शुरू करते हैं। उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको बेहद पसंद आएगा बाकी इस पोस्ट मे आपको कुछ नया मिलेगा :-
क्या आपने कभी सोचा है कि मानव शरीर का संचालन कौन करता है, और कैसे करता है ? अगर आपकी आज के कुछ साल पहले किसी से लड़ाई हुई होगी तो या कोई और घटना वह याद होगा, अगर आपने किसी को कुछ गिफ्ट दिया होगा तो वो भी याद ही होगा। तो फिर यह पढ़ाई की चीजें क्यों याद नहीं रहती हैं ? तो कुछ प्रॉब्लम जरूर होगा। आइये इसी बात को आसानी से एक एक करके समझते हैं।
हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हमारा मस्तिष्क होता है। लेकिन मस्तिष्क का सबसे महत्वपूर्ण अंग सेरिब्रम (ceribram) होता है। सेरिब्रम ही हमारे मेमोरी को नियंत्रित करता है। जिस प्रकार से गेंहूं , चावल, पानी और तेल को नापने का एक पैमाना होता है। ठीक उसी प्रकार सेरिब्रम को भी मापने का एक पैमाना होता है। जिसका नाम है कॉटेक्स (cotex), जब भी हमारे मस्तिष्क में इसका लेवल बढ़ जाता है तो IQ लेवल भी बढ़ जाता है। ठीक उसी प्रकार जब लेवल कम हो जाता है तो IQ लेवल भी कम हो जाता है। और हम सबके याद रखने की क्षमता पर भी इसी तरीके से असर पड़ता है।
IQ लेवल कैसे बढ़ाएंगे ?
अगर एक उदाहरण से शुरुआत करते हैं। जब हम 1 – 5 तक की पढ़ाई करते थें।उसे ऐज मे उन जीजों को समझना थोड़ा मुस्किल होता है तो कई चीजों को कई बार पढ़ते पढ़ते ही याद होता है और सारी बातें हमारे subconcious माइंड में चली जाती है। जिस से वो बात याद हो जाती है जोकि हम कभी भी नहीं भूलती हैं। फिर वो हमारी A to Z हो या फिर 1to100 ही क्यू न हो भूल कर दिखा दीजिये तो मै आपको पुरस्कृत करूंगा।
IQ लेवल बढ़ाने का सबसे शानदार तरीका बताने जा रहा हूँ। पुरे दिन की एक्टिविटी को अपने दिमाग में ही रात को सोने से पहले दुहराइये। अगर आप स्टूडेंट हैं, बिजनेसमैन हैं , या फिर वैसे ही अपनी याद् रखने की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं। 42 दिन तक लगातार ऐसा करने से आप अपने ब्रेन में अजीब परिवर्तन पाएंगे।और अगर कोई चीज़ को आप 21 – 21 दिन पर दुहराते रहते हैं तो वह चीज़ याद हो जायेगा। और पूरी तरीके से याद करने के लिए 2 से 8 दिन तक वही चीज़ को रात में या दिन मे दुहराना होगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर लेख में कोई गलती हो या फिर आपको पसंद न आया हो तो कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताइये। लेखक खुद कोशिश करेंगे की आपके प्रत्येक सवाल का जबाब दिया जाये। बस एक छोटी से विनती यह है की इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों को व्हाट्सप्प और फेसबुक, इंस्टाग्राम , twitter पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद।।
Pingback: प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई
My friend received her last skincell pro last week and let
me inform you, she is thrilled! She has been seeking a natural method to eliminate
her moles for quite some time. She tried cream cleaners and also physician visits, however
absolutely nothing worked. Now, she prepares to go under the blade.
Let me share with you what she has been via in search of a natural remedy. https://bookmarknap.com/story9267423/skincell-pro-store
A motivating discussion is definitely worth comment. I believe that you should publish more about this subject, it might not be a
taboo subject but generally folks don’t talk about such issues. “오피스북” To the next! Many thanks!!Anyone who knows the answer will you kindly respond? Thanx!!