एजुकेशन

राफ़ेल फाइटर जेट में हैं अत्याधुनिक मिसाइलें, पलभर में किसी को भी चटा सकता है धूल !

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग राफेल के बारे में अच्छे से जानेंगे। दुनिया के सबसे ताकतवार लड़ाकू विमान राफेल भारत की धरती पर आ चुका है। फाइटर जेट में सुपर कॉम्बेट फीचर्स हैं। राफेल में हवा से हवा में और हवा से जमीन में निशाना लगाने की क्षमता है, वैसी क्षमता फिलहाल चीन और पाकिस्तान दोनों के किसी एयरक्रॉफ्ट में नहीं है। राफेल फाइटर जेट्स मीटियर और स्काल्प मिसाइलों से भी लैस है। मीटियर विजुअल रेंज के पार भी अपने लक्ष्य को भेदने वाली अत्याधुनिक मिसाइल है। मी‍टियर मिसाइल हवा से हवा में मार कर सकती है। यह मिसाइल 150 से 200 किलोमीटर तक की दूरी तक दुश्मन पर भी अचूक निशाना लगा सकती है।

स्काल्प की मारक क्षमता मी‍टियर से कहीं ज्यादा 600 किलोमीटर की है। स्काल्प मिसाइल अपनी अचूक मारक क्षमता के लिए जानी जाती है। राफेल में लगा रडार इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम और सेल्फ प्रोटेक्शन इक्विपमेंट की लागत पूरे विमान की कुल कीमत का 30 प्रतिशत है। फाइटर जेट में आरबीई 2 एए एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA) रडार लगा है, जो लो-ऑब्जर्वेशन टारगेट की तुरंत पहचान कर लेता है। किसी भी खतरे की आशंका में राफेल में लगा रडार वॉर्निंग रिसीवर, लेजर वॉर्निंग और मिसाइल एप्रोच वॉर्निंग अलर्ट हो जाता है और रडार को जाम करने से बचाता है। राफेल का रडार सिस्टम 100 किमी के दायरे में भी टारगेट को डिटेक्ट कर लेता है। राफेल डीएच (टू-सीटर) और राफेल ईएच (सिंगल सीटर), दोनों ही ट्विन इंजन, डेल्टा-विंग, सेमी स्टील्थ कैपेबिलिटीज के साथ चौथी जनरेशन का फाइटर है। फाइटर जेट से परमाणु हमला भी किया जा सकता है। फाइटर जेट को रडार क्रॉस-सेक्शन और इन्फ्रा-रेड सिग्नेचर के साथ डिजाइन किया गया है।

राफेल में ग्लास कॉकपिट होता है।और पायलट की कमांड और कंट्रोल में मदद के लिए लड़ाकू विमान में एक कम्प्यूटर सिस्टम भी है। और ये सभी कम्प्यूटर सिस्टम टाइम के साथ और फाइट के टाइम कोई बदलाव को भी अपडेट कर ते है | राफेल में में 125 राउंड के साथ 30 एमएम की कैनन है। ये एक बार में साढ़े 9 हजार किलो का सामान ले जा सकता है। राफेल में ताकतवर एम 88 इंजन लगा हुआ है। राफेल में एडवांस्ड एवियोनिक्स सूट भी लगा हुआ है। भारतीय वायुसेना फाइटर जेट को और पावरफुल बनाने के लिए इसे हैमर मिसाइल से लैस करवा रही है। यह मिसाइल भी फ्रांस देगा। हैमर एक मध्यम श्रेणी का एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल है। और ये लगभग 60-70 किलोमीटर की सीमा पर दुश्मन के किसी भी ठिकाने को भेदने में सक्षम रखती है|

राफ़ेल जेट 2020

अगर आपको भी राफ़ेल फाइटर जेट में हैं अत्याधुनिक मिसाइलें के बारे मे जान के अच्छा लगा तो इस जानकारी को आपने दोस्तों ऑर परिवारों को शेर करन ना भूले अगर आप यह तक आ ही गये तो आपका धन्यवाद और आप हमे कोम्मननेट कर के भी बात सकते है की हम नेक्स्ट पोस्ट किस पर लिखे|

आपका कॉममनेट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है|

636 thoughts on “राफ़ेल फाइटर जेट में हैं अत्याधुनिक मिसाइलें, पलभर में किसी को भी चटा सकता है धूल !