शक्तिमान इंडियन सुपर हीरो की एक नहीं तीन फिल्मे आ रही है, ये होंगे हीरो ?
90s के kids का फेवरेट शो शक्तिमान उस समय के बच्चे शनिवार की रात से ही उत्सुक होते थे कि संडे की सुबह 10:00 बजे उनको दूरदर्शन टीवी पर शक्तिमान देखने मिलेगा टीवी पर दिखाई देने वाला यह 1 घंटे से 2 घंटे का शो उस समय के बच्चों के लिए काफी ज्यादा चर्चित में था
जिसमें यह दिखाया था कि अपना इंडियंस शक्तिमान किस तरीके से बुराई की शक्ति तमराज किलविश को हर बार हरा देता है हर बार तमराज किलविश अपने साइड से कोई न कोई बुरी शक्ति जो लोगों में बुराई फैलाएं उसे लोगों तक छोड़ देता है जिससे वह लोग लोगों में बुराईया फैलात हैं और अंधेरे को बढ़ावा देते हैं इन चीजों को रोकने वाला शक्तिमान उनसे लड़ता है और सच्चाई का प्रतीक बनकर के बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देता है
वहीं पर शक्तिमान का दूसरा करैक्टर गंगाधर जोकि गीता विश्वास के साथ रहकर के शक्तिमान की न्यूज़ लेकर आता था वहीं पर गंगाधर का करैक्टर एक कॉमेडी करैक्टर की तरह दिखाया जाता था जो वह हर वक्त एक हंसी मजाक का रोल निभा रहा था और वही शक्तिमान आदर्शों की बात समझता था
आपने यह तो सुना ही होगा
अद्भुत अदम्य साहस की परिभाषा है
यह मिटती मानवता की एक आशा है
यह दृष्टि की शक्ति का वरदान है
यह अवतार नहीं है इंसान है
शक्तिमान
अब हम बात करते हैं इस साल की आने वाली तीन सुपरहिट फ़िल्मों की बात कौन होगा इसमें हीरो
शक्तिमान की आने वाली फिल्म की घोषणा सोनी पिक्चर्स इंडिया ने कर दी है और इसकी घोषणा उन्होंने अपने यूट्यूब के चैनल पर एक शक्तिमान का इंट्रो अपलोड करके यह बताया है कि आने वाले कुछ समय में शक्तिमान की एक फिल्म आने वाली है जिसमें इंटरव्यू में यह दिखाया गया है कि शक्तिमान एक नए सूट को ले करके अपने पुराने अंदाज में गंगाधर के चश्मे को लेकर के अपने रोल निभाएंगा
इस लिंक को क्लिक करके आप यह वीडियो देख सकते हैं
आज से काफी दिन पहले मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने दर्शकों से एक बात कही थी
मुकेश खन्ना : — मुझे काफी बार दर्शकों की तरफ से कमेंट आते हैं और साथ ही कुछ चिट्टियां और कुछ नोटिस भी आते हैं कि फिर से शक्तिमान की आगे सीरीज को शुरू किया जाए और मैं नहीं चाहता कि शक्तिमान किसी और ऑडिटी प्लेटफार्म पर आए पर आने वाले कुछ समय में मैंने किसी कंपनी से हाथ मिलाया है जिसमे आगे जाकर के आपको शक्तिमान से जुड़ी और भी कहानियां मिल सकती है या हो सके तो फिल्म मिल सकती है
इस लिंक को क्लिक करके आप यह वीडियो देख सकते हैं
इस तरह की बात करने के बाद मुकेश खन्ना ने इस बात को साबित कर दिया कि आने वाले कुछ समय में शक्तिमान की सीरीज या फिर कोई फिल्म बन सकती है मगर इस फिल्म को बनने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा और इसमें कौन होगा हीरो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं क्या वह मुकेश खन्ना होंगे या कोई और ऐक्टर
क्या आज भी आपके दिलों में शक्तिमान की वही वैल्यू है जो 90s
बच्चों में थी अगर हां तो कमेंट में जरूर बताएं और हमारे इस पेज को फॉलो करके इसी तरह की अपडेट के लिए तैयाररहे
धन्यवाद