मोबाइल चोरी हो गया है तो ये सरकारी वेबसाइट आपके बड़े काम की है, जानें कैसे मिलेगा आपका मोबाइल
मोबाइल चोरी होना या छिनैती की घटनाएं आजकल आम हैं. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी यह होती है कि मोबाइल आज के दौर में हमारा चलता-फिरता वॉलेट है. मोबाइल चोरी होने पर हमारा सारा डाटा खतरे में होता है और बैंक एप्लीकेशन या वॉलेट की वजह से बैंक में रखे पैसे भी खतरे में पड़ जाते हैं. ऐसे में हम आपको एक सरकारी वेबसाइट बता रहे हैं, जिस पर लॉगइन करके आप अपने चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. यहां से फोन मिल जाने पर वापस अनब्लॉक भी किया जा सकता है। तो दोस्तों इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए।
सबसे पहले ये काम करें
अगर आपको फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है या आप छिनैती के शिकार होते हैं तो आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करनी चाहिए. शिकायत दर्ज करने पर आपको एक शिकायत नंबर यानी Police Complaint Number मिलेगा, जिसकी आपको आगे जरूरत पड़ेगी। इसी शिकायत नंबर का इस्तेमाल आपको सभी जगहों पर करना होगा।
CEIR वेबसाइट पर जाएं
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने और शिकायत नंबर लेने के बाद आपको CEIR वेबसाइट पर जाना होगा. आप चाहें तो सर्च इंजन पर CEIR सर्च कर सकते हैं या सीधे ब्राउजर में www.ceir.gov.in टाइप करके वेबसाइट पर जा सकते हैं। फिर आपको आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इन टैब का ध्यान रखें
CEIR वेबसाइट पर जाने के बाद आपको तीन टैब दिखेंगे. इसके अलावा यहां आपके मोबाइल को लेकर कई तरह की जानकारियां हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप धोखाधड़ी से भी बच सकते हैं.
तीन टैब की कहानी
वेबसाइट पर आपको तीन टैब दिखेंगे, जिनमें से एक Block StolenLost Mobile टैब, दूसरा UnBlock Found Mobile और तीसरा टैब Check Request Status नाम से होगा.
ऐसे करें खोए मोबाइल को ब्लॉक
आपको निचे दिए गए तीनो फोटो में दिए गए निर्देश को अच्छे से भरना होगा फिर आगे हम आपको बताएँगे कैसे अप्पके मोबाइल मिलेगा।
अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए आपको Block StolenLost Mobile टैब पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने पर आपके सामने एक पूरा फॉर्म खुल जाएगा. जिस पर आपको अपना फोन नंबर, IMEI नंबर, फोन का ब्रांड, फोन का नाम, फोन का बिल, कहां से खोया, पुलिस कंप्लेंट नंबर और अपनी कुछ जानकारियां भरनी होंगी.
चोर के लिए बेकार हो जाएगा फोन
सारी जानकारी भरने के बाद आपको अपने एक फोन नंबर पर ओटीपी मंगवाना होगा, जिससे भरने और डिक्लेरेशन को चेक करने के बाद सब्मिट करते ही आपको चोरी या गुम हुआ फोन ब्लॉक हो जाएगा और वह चोर के भी किसी काम नहीं आएगा। एक तरीके से रद्द्दी के भाव जायेगा आपका मोबाइल फ़ोन।
फोन ब्लॉक होने के बाद क्या होता है?
अगर इस तरह से आपने अपना फोन ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट सबमिट कर दी तो अगले 24 घंटे के भीतर आपका चोरी हुआ फोन बंद हो जाएगा. अब चोर देश के किसी भी नेटवर्क पर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. लेकिन पुलिस आसानी से आपके खोए हुए फोन को अब भी ट्रैक कर सकती है। आपका मोबाइल हर हाल में मिल जायेगा।
स्टेटस चैक करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपने जिस चोरी हुए या गुम हुए फोन को ब्लॉक करवाया था, उसका मौजूदा स्टेटस क्या है, तो आप Check Request Status टैप पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपको रिक्वेस्ट आईडी भरकर सबमिट करना होगा. आपको फोन के स्टेटस से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी.
अनब्लॉक भी कर सकते हैं
अगर आपका फोन मिल जाता है तो आपको UnBlock Found Mobile टैब पर क्लिक करना होगा. यहां आपके सामने जो फॉर्म आएगा, उसमें आपको फोन ब्लॉक करवाते समय मिली रिक्वेस्ट आईडी, पहले वाला ही फोन नंबर, अनब्लॉक कराने का कारण और ओटीपी आदि भरकर सबमिट करना होगा. इस तरह से आपको फोन फिर से अनब्लॉक होकर इस्तेमाल के लायक बन जाएगा।
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको यह लेख पसंद आया होगा, फिर भी यदि कहीं कोई डाउट हो तो निचे कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद।।
At the beginning, I was still puzzled. Since I read your article, I have been very impressed. It has provided a lot of innovative ideas for my thesis related to gate.io. Thank u. But I still have some doubts, can you help me? Thanks.