एजुकेशन

Youtube ने कमाई के बदल दिए हैं नियम, 500 सब्‍सक्राइबर होते ही होगी नोटों की बारिश देखिए

क्या आपकों पता है की यूट्यूब ने अपने monetisation पॉलिसी में bda बदलाव किया है। दरअसल, YouTube ने अपने प्लेफॉर्म पर छोटे क्रिएटर्स को ज्यादा अवसर देने के लिए मोनेटाइजेशन पॉलिसीज में बड़ा बदलाव किया है। फिलहाल कंपनी ने अपने मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में भाग लेने के लिए सब्सक्राइबर्स की मिनिमम संख्या को 1000 से घटाकर 500 कर दिया है। यानी अब 500 सब्सक्राइबर्स होने पर भी आप यूट्यूब से कमाई कर सकेंगे। पॉलिसी में और कुछ बदलाव जल्दी ही देखने को मिलेंगे।

क्या कहते हैं ये सभी नियम

आज से Youtube की ओर से जारी किए गए नए नियमों का फायदा फिलहाल भारत में नहीं मिल पाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी ये सुविधा केवल अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ताइवान, और दक्षिण कोरिया में लागू हुई है. कंपनी बाद में इसे अन्य देशों में भी रोलआउट करेगी, जहां YPP उपलब्ध है. दोस्तों अमेरिका के ग्राहकों के लिए Youtube YPP (youtube पॉयलट प्रोग्राम) का भी विस्तार करने जा रहा है. इसके तहत ये होगा कि जो लोग पहले से YPP का हिस्सा हैं और 20000 से ज्‍यादा सब्सक्राइबर वाले क्रिएटर्स भी अपने वीडियो और शॉर्टस में प्रोडक्ट को टैग कर कमीशन पा सकेंगे।

Youtube ने अपनी एक पुरानी पॉलिसी में भी किया बदलाव

Youtube ने अपने एक अन्य नियम में भी बदलाव किया है. इस नियम के तहत पहले ये होता था कि किसी भी वीडियों के 15 सेकेंड तक आप अगर आप अभद्र भाषा का इस्तेइमाल करते थे तो उसे नियमों के विपरीत माना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब कंपनी ने इस समय को 7 सेकेंड कर दिया है. फरवरी से कंपनी ने शॉटर्स पर भी रेवेन्यू देने की शुरुआत कर दी है. 2022 की तिमाही के दौरान कंपनी ने कहा था कि शॉटर्स की लोकप्रियता का आलम ये है कि उन्होंने 5000 करोड़ की व्यू् को पार कर लिया है. वहीं अक्टूबर  में मेटा की ओर से कहा गया था कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील्स के 14000 करोड़ व्यूज रोजाना के थे. 

Youtube के प्रतिस्पकर्धी कंपनियों ने भी किए हैं बदलाव

ऐसा नहीं है कि ये बदलाव सिर्फ Youtube की ओर से किए गए हैं, ये बदलाव कंपनी की प्रतिस्पर्धा में काम करने वाली टिकटॉक ने भी बडे बदलाव किए हैं. टिकटॉक ने घोषणा की है कि उसका वीडियो पेवॉल फीचर सीरिज अब 10 हजार से अधिक फॉलोवर वाले क्रिएटर्स के लिए भी उपलब्ध  है. लेकिन रिक्वालयरमेंट को पूरा करने वाले 1000 फॉलोवर वाले क्रिएटर्स भी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्वगंधा चाय के फायदे: रात को अश्वगंधा चाय पीने से कई फायदे होते हैं आराम महसूस करने का मतलब 8 घंटे की नींद लेने से कहीं अधिक है यह खाने योग्य गोंद आपकी हड्डियों को मजबूत रखता है, हृदय को स्वस्थ रखता है, ऊर्जा बढ़ाता है Upcoming movie Dhoom 4 soon Ranbir-Alia: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने पहली बार दिखाया बेटी राहा का चेहरा