Indian newsLife StyleShopping & SaveTrending

Ek Villain Returns Collection: ‘शमशेरा’ से भी पिछड़ गई ‘एक विलेन रिटर्न्स’,कमाए इतने रुपए

एक विलेन की अपार सफलता के बाद मोहित सूरी ने इसकी दूसरी किस्त एक विलेन रिटर्न्स के साथ फिर से वापसी की है। पर शायद इस बार ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में असफल नहीं रही है। वीकेंड पर भी इसका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा। एक तरफ तो 7.5 करोड़ की ओपनिंग लेने वाली ये फिल्म 3 दिन में 25 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ इस फिल्म का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप समझी जा रही रणबीर कपूर की शमशेरा से भी पिछड़ गई है।

शनिवार के मुकाबले बढ़ा है। पर फिल्म को हिट कराने के लिए ये इतना कमाई नाकाफी है। रविवार को मिले शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने 8.50 ले लेकर 9.50 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। इस तरह अगर 3 दिनों के कलेक्शन के मिला दिया जाए तो एक विलेन रिटर्न्स ने वीकेंड पर 23 से 24 करोड़ के बीच का बिजनेस किया है। ये नंबर पिछली रिलीज शमशेरा के 31.75 करोड़ से भी काफी कम है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक विलेन बड़े बजट की फिल्म है। इसकी मेकिंग और प्रमोशन में ही 80 करोड़ के आस-पास का खर्चा हुआ है। ऐसे में ये वीकेंड पर 25 करोड़ से भी कम का कनेक्शन इसके फ्लॉप की तरफ बढ़ने की कहानी लिख रहा है। एक के बाद बॉक्स ऑफिस पर ढह रह बॉलीवुड फिल्मों में एक विलेन रिटर्न्स का भी नाम शामिल हो गया है। हालांकि फिल्म की असली लड़ाई सोमवार को है। आने वाले दिनों में इसका मुकाबला अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से होने वाला है, पर शायद ही तब ये फिल्म सिनेमाघरों में टिक पाए।  

One thought on “Ek Villain Returns Collection: ‘शमशेरा’ से भी पिछड़ गई ‘एक विलेन रिटर्न्स’,कमाए इतने रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *