Amazing Facts

क्या आप जानते हैं ? अगर रेल की पटरी के किसी एक हिस्से पर हाई वोल्टेज करंट का तार लगा दिया जाए तो क्या पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है!

image source : google

पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है हालांकि यह विचार आपका गलत है।

हम सभी जानते हैं कि अर्थिंग सभी करंट को जमीन में भेज देगा ।

यह घटना आपको इस स्थिति के बारे में बताएगी जब रेलवे ट्रैक के साथ हाई वोल्टेज तार जोड़ते हैं ।

गोरखपुर के कुसुम्ही रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर 25000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गिर गया। इस वजह से गोरखपुर-देवरिया रूट पर ट्रेनों का संचलन दो घंटे बाधित रहा। जिस जगह पर तार गिरा था वहां कुछ दूरी में पटरी का कुछ हिस्सा पिघल गया और स्लीपर भी कुछ दूर तक जल गया।

295 thoughts on “क्या आप जानते हैं ? अगर रेल की पटरी के किसी एक हिस्से पर हाई वोल्टेज करंट का तार लगा दिया जाए तो क्या पूरे देश की समस्त पटरियों में करंट दौड़ जाएगा क्योंकि सभी पटरियां एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़ी हुई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *