एजुकेशन

दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन को देखने के बाद अब यकीन नहीं कर पाओगे कि ऐसे लोग भी होते हैं

दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन लोगों को आप शायद नहीं जानते होंगे तो आज हम बात करते है अघोरी की

अघोरी शिव के अनुयायी होते हैं, जो एक विशेष प्रकार की योगाभ्यास करते हैं, जिसे समाज में खौफनाक माना जाता है। इसमें श्मशान घाट में रहना, मानव खोपड़ी में खाना, लाश पर बैठकर ध्यान करना, कभी-कभी सड़ी हुई लाश, कच्चा मांस खाना ।

यह छवि एक अघोरी को एक लाश पर बैठे और ध्यान लगाते हुए दिखाती है।

image source google

अघोरी के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि सफेद पाउडर जो वे अपने शरीर पर उपयोग करते हैं, कभी-कभी यह मानव चिता का राख होता है

अघोरी के पास किस प्रकार की शक्तियाँ होती है , इस बारे में कई किंवदंतियाँ हैं कि वे अपने चक्रों को कैसे अनलॉक करते हैं। जब मैं बच्चा था तो मेरी दादी मुझे शिव के इन भक्तों के बारे में कहानियाँ कहा करती थी और मुझे हमेशा कहा जाता था कि यदि आप कभी इनको देखो (संभावनाएँ कम हैं) तो उनकी आँखों में मत देखना या उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करना ।

अघोरी पंथ की उत्पत्ति और इतिहास (HISTORY OF AGHORI)

image source google

अघोरी पंथ के प्रणेता भगवान शिव माने जाते हैं। कहा जाता है कि भगवान शिव ने स्वयं अघोरी पंथ को प्रतिपादित किया था। अवधूत भगवान दत्तात्रेय को भी अघोरशास्त्र का गुरु माना जाता है। अवधूत दत्तात्रेय को भगवान शिव का अवतार भी मानते हैं। अघोर संप्रदाय के विश्वासों के अनुसार ब्रह्मा, विष्णु और शिव इन तीनों के अंश और स्थूल रूप में दत्तात्रेय जी ने अवतार लिया था। अघोरी संप्रदाय के एक संत के रूप में बाबा कीनाराम की पूजा होती है। अघोरी
संप्रदाय के व्यक्ति शिव जी के अनुयायी होते हैं। इनके अनुसार शिव स्वयं में संपूर्ण हैं और जड़, चेतन समस्त रूपों में विद्यमान हैं। इस शरीर और मन को साध कर और जड़-चेतन एवं सभी स्थितियों का अनुभव कर के और इन्हें जान कर मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है। तो इस तरीके से चलता आ रहा है इतिहास इन अघोरियों का

image source google

वाराणसी या काशी को भारत के सबसे प्रमुख अघोरी स्थान के तौर पर माना जाता हैं। भगवान शिव की स्वयं की नगरी होने के कारण यहां विभिन्न अघोरी साधकों ने तपस्या भी की है। यहां बाबा कीनाराम का स्थल है जिसे एक महत्वपूर्ण तीर्थ भी माना जाता है। काशी के अतिरिक्त अघोर साधकों के लिए गुजरात के जूनागढ़ का गिरनार पर्वत भी एक महत्वपूर्ण स्थान है। जूनागढ़ को अवधूत भगवान दत्तात्रेय के तपस्या स्थल के रूप में भी जाना जाता है।

क्यों अघोरी श्मशान में रहते हैं मुर्दों को कफन पहनते हैं और मुर्दों को ही खाते हैं

ऐसा इसलिए क्योंकि जिनसे बाकी सभी लोग घृणा करते है अघोरी उन्हें अपनाते है।लोग समशान ,लाश ,मुर्दे का मांस व कफ़न आदि से घृणा करते है लेकिन अघोरी इन्हें अपनाते है।अघोरी विद्या व्यक्ति को ऐसा बनाती है जिनमे वे अपने व पराये को भूल कर सब को एक समान मानने लगते है।उनके मन में कोई भेद भाव नही होता और उनके लिए सब एक सामान होते है। इस तरह की सोच रखने वाले अघोरी इन चीजों से कभी भी घृणा नहीं करते और अघोरी हर तरीके का मांस खाते हैं मांस के साथ साधु और रोटी मिले तो रोटी खीर मिले तो खीर और ना मिले तो बकरा या फिर बीमार पशु पक्षी या फिर किसी मनुष्य का शव भी खा लेते हैं

image source google

अघोरियों को श्मशान मे इसलिए रहते हैं क्योंकि उनको पता है कि जीवन का एक सत्य आदमी की मृत्यु हुई है और मरने के बाद मृत्यु में और श्मशान घाट आता है और इस जगह अघोरी अपनी ज्ञान की सिद्धि करते हैं जिस कारण वह श्मशान घाट में यह देखने आते हैं कि मरने के बाद आदमी की आत्मा कहां चली जाती है क्या मरने के बाद आत्मा से बात किया सकती है इस तरह की सिद्धि और जानकारी प्राप्त करने के लिए वह इंसान घाट में ही साधना लगाते हैं क्योंकि उनको लोगों के बीच रहना पसंद नहीं है क्योंकि लोगों के बीच रहने में उनको अपनी साधना में विघ्न होता है

बात करे अघोरी की तो अघोरी तरीके का मांस खाते हैं यहां तक कि मानव तक आ जाते हैं मगर अघोरी कभी भी गाय का मीट या मांस नहीं खाते हैं

अघोरी किस तरह की पूजा करते हैं

अगर बात करे अघोरी किस तरह की पूजा करते हैं तो अघोरी श्मशान में ध्यान लगाने के साथ शादी भूत प्रेतों को अपने कंट्रोल में करने और साथ ही उनसे कार्य कराने की या फिर मरने के बाद आदमी के जीवन में क्या घटना घटित होती है इन चीजों की जानकारी के लिए ध्यान लगाते हैं

image source google

साथ ही वह अपनी इस पूजा में कभी कभी ऐसे लोगों को शामिल कर लेते हैं जो कि असल में होते ही नहीं है या फिर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके शव वहां पर होते हैं मगर उनकी आत्मा के सामने उनका ध्यान में साथ देती है और इस पूजा में वह प्रसाद के रूप में मदिरा और साथ ही शव का मांस भी होता है

इस तरह की पूजा करने वाले अघोरी बाबा किसी से भी नहीं डरते हैं वैसे तो अघोरी बाबा की बात करें तो इनकी फीस पूछा किसी भी प्रकार की नहीं होती है अगर इनके तन पर कोई कपड़ा मिलता है तो वह सब को ढका हुआ कफ़न होता है और कभी कबार तो गोरी बाबू बिल्कुल वस्त्र हीन यानी की पूरी तरीके से नंगे घूमते हैं उन्हें नहीं फर्क पड़ता है कि उनके बारे में देश-दुनिया या फिर पुरुष नारी यह बच्चे क्या सोचते हैं उनको पता है कि उनका जीवन एक अघोरी के रूप में है तो वह अघोरी ही बन के रहेंगे

image source google

वैसे गरम बात करे अघोरी की तो इन्हें काफी ज्यादा ज्ञान होता है यह हर तरीके का ज्ञान तंत्र मंत्र और काफी लोगों को कंट्रोल करने की सिद्धि भी जानते हैं इस तरह से अघोरी बनने के लिए किसी व्यक्ति को काफी मेहनत करनी पड़ सकती है उसे हर तरीके से मोह माया परिवार और बाकी चीजों को त्यागना पड़ेगा उन चीजों को अपनाना पड़ेगा जो कि इस दुनिया की कटु सत्य है

इसी तरह के और इंटरेस्टिंग और मजेदार पोस्ट को पढ़ने के लिए वेबसाइट पर बने बने रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अश्वगंधा चाय के फायदे: रात को अश्वगंधा चाय पीने से कई फायदे होते हैं आराम महसूस करने का मतलब 8 घंटे की नींद लेने से कहीं अधिक है यह खाने योग्य गोंद आपकी हड्डियों को मजबूत रखता है, हृदय को स्वस्थ रखता है, ऊर्जा बढ़ाता है Upcoming movie Dhoom 4 soon Ranbir-Alia: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट ने पहली बार दिखाया बेटी राहा का चेहरा