दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पास हुए 86,049 उम्मीदवार, यहां चेक करें
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो परीक्षा में शामिल हुए थे वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में कुल 86,049 उम्मीदवार सफल हुए हैं. यह परीक्षा 14 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित हुई थी.
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा. बता दें कि आयोग ने 5,120 उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा भी आयोजित की थी. इसके साथ ही आयोग ने कहा कि 28 उम्मीदवारों के रिजल्ट डिबारमेंट के कारण और 182 उम्मीदवारों के परिणाम संदिग्ध कदाचार के कारण आगे की जांच के लिए रोक दिए गए हैं.
पास होने के लिए जरूरी नंबर
आयोग ने कहा है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सामान्यीकृत) में न्यूनतम योग्यता अंक अनारक्षित के लिए 35, एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 30 और ईएसएम श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 25 अंक निर्धारित हैं.
कहां कितने अभ्यर्थियों का चयन
कॉन्स्टेबल पुरुष के लिए 53436 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. कॉन्स्टेबल महिला के लिए 29892 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, मेल एक्स सर्विसमैन के लिए 1809 अभ्यर्थी जबकि मेल एक्स सर्विसमैन कमांडो के लिए 912 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है.
UP police computer operator vacancy 2023: आइए जानते हैं कब, कैसे और कहां आएगी भर्ती
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा चेक करने का स्टेप
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
- यहां वेबसाइट के होम पेज पर आपको Result के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल कर आएगी.
- यहां आपको List- I, II, III में से किसी एक पर क्लिक करना होगा.
- पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- इसको डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर लें.
- रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर साथ रखना होगा.
- भविष्य के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट कर लें.